4 जून के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आएगा : लोबिन हेंब्रम
गोड्डा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता व बोरियो विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह राजमहल संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने दावा किया कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम और गांडेय उप चुनाव परिणाम आने के साथ ही झारखंड की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। यह भूचाल क्या होगा इसपर उन्होंने साफ तरीके से तो नहीं कहा,लेकिन इतना कहा कि निश्चित रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगा। कल्पना सोरेन के चुनाव जीतने के बाद ही यह प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा। इसके बाद जेएमएम में आपसी खींचतान होने लगेगा। उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया दोनों में से कोई नहीं जीतेगा। यहां पर रमेश हंसदा को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं,लोगों का विरोध हो रहा है। बीजेपी के ताला मरांडी को कोई पूछ नहीं रहा है। सिर्फ मोदी के नाम पर कितने दिनों तक लोगों को बेवकूफ बनाया जायेगा। राजमहल लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के प्रति जेएमएम सांसद ने किसी भी तरह से दिलचस्पी नहीं लिया है। क्षेत्र भ्रमण में भी नहीं जाते थे। राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा हुआ हूं। मैने सोचा कि पार्टी टिकट देगी। लेकिन पार्टी ने रमेश हंसदा को ही टिकट दे दिया। पार्टी ने राजमहल सीट लूज करने का काम किया है।

