राज्यसभा से बेटिकट होने के बाद आरसीपी सिंह बोले, नीतीश कुमार का हर फैसला है मंजूर
पटनाः राज्यसभा से बेटिकट होने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का हर फैसला मंजूर है। उनकी जगह झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो को टिकट दिया गया है। सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू के साथ मेरा 25वां साल है। नीतीश बाबू ने हमेशा मेरे हित में ही फैसला लिया है। इस बार भी उन्होंने मेरे और पार्टी के हित में ही फैसला लिया होगा। वे सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे भी वे संगठन के लिए काम करते रहेंगे। आज तक किसी को नाराज करने वाला काम मैंने नहीं किया है। अगर किसी के नाराज होने की बात सामने आती है, तो उससे मिलकर नाराजगी दूर करता हूं। नीतीश कुमार की मेरे प्रति नाराजगी की खबरों का कोई आधार नहीं है। मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर कहा कि अभी छह जुलाई तक हूं। दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिलूंगा। जो कहा जाएगा, करूंगा। मैं पहले भी संगठन के लिए काम करता था। आगे भी करूंगा। कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक कार्यकर्ता दिए। पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाया, सदन में दल का नेता बनाया, राष्ट्रीय अध्यक्ष् बनाया और अभी नेतृत्व की सहमति से ही केंद्रीय मंत्री हूं। जो जिम्मेदारी दी गई, उसे निष्ठा से निभाया।

