बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपेंद्र कुशवाहा के बाद मुकेश सहनी भी कूदे, जायसवाल पर किया तंज, डॉक्टर होने से कोई अच्छा राजनेता नहीं बन जाता
पटनाः बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ संजय जायसवाल और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच फेसबुक वार के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी भी कूद गए हैं। मुकेश सहनी ने डा. संजय जायसवाल के खुद को एमडी की डिग्रीधारी बताए जाने पर कहा है कि डाक्टर की डिग्री होना अलग बात है यह राजनीतिक निपुणता का प्रमाण नहीं हो सकती। सहनी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता अपनी मेहनत और जनता की स्वीकार्यता से ही आगे बढ़ता है। ऐसे में कोई यह कहे कि वह डाक्टर है या फलां डिग्रीधारी है, इसका कोई मतलब नहीं। इसके साथ ही यह भी कहा है कि कहा है कि लोकतंत्र में मर्यादा की बात करने वाले भाजपा नेताओं पर अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। क्योंकि इस पार्टी ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है। विधानसभा चुनाव में एनडीए में सहयोगी दल के रूप में वीआइपी ने भी चुनाव लड़ा था। लेकिन भाजपा ने क्या किया। उन्होंने हमारे विधायकों को अपने में मिला लिया। ऐसे में उन्हें मर्यादा की बात करने का हक नहीं है।

