थोड़ी देर की बारिश में ही राजधानी रांची के कई जगहों पर तालाब का दृश्य,स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
रांची: जल जमाव को ठीक करने और सड़कों पर यातायात सुचारू ढंग से यानी जाम मुक्त बनाने के लिए नगर विकास विभाग करोड़ों रुपए खर्च करती है। लेकिन जब बारिश का समय आता है तो वह करोड़ों रुपए बारिश की पानी के साथ बह जाता है। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे मूसलाधार बारिश से राजधानी रांची में कई जगहों पर जल सैलाब हो गया।
मुख्य मार्ग पर तालाब जैसा दृश्य देखने को मिला। मैन रोड,हरमू बाईपास रोड,अशोक नगर, डीबडीह, कोकर सहित कई सड़कों पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिला। इससे यातायात पर तो असर पड़ा ही पैदल चलने वाले को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी समय शहरंक कई स्कूलों में छुट्टी होती है। स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर आते जाते लोग राज्य सरकार के विकास योजनाओं पर कोसते नजर आए।