आतंकवाद के खिलाफ और भारतीय सैन्य कार्रवाई के समर्थन में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
समस्तीपुर। व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर न्यायालय के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया l वरीय अधिवक्ता सह पूर्व अभियोजक कृष्ण कुमार के पहल पर एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद भारतीय सैनिकों को सलाम पाकिस्तान मुर्दाबाद भारतीय सैनिक युद्ध करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाए l भारतीय सैनिक सम्मान में अधिवक्ता अमित कुमार राजदीप कुमार राजकुमार बिजेंदर ठाकुर किरण सिंह संजय सिंह विभु गुप्ता प्रमोद कुमार नीरज कुमार मनोज पासवान सुरेंद्र झा आदि प्रमुख थे l सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा आतंकवाद हमारे भारत की समस्या नहीं पूरे विश्व की समस्या है इसकी समाप्ति से विश्व शांति को बल मिलेगा आतंकवाद के खिलाफ भारत के सैन्य युद्ध को सभी देशों को समर्थन देना चाहिएl ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मंगल कामना और पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित परिजनो के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई l रिपोर्ट अनमोल कुमार।

