अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,काली मेला ग्राउंड कब्जामुक्त
राहुल/मृणाल
फारबिसगंज:फारबिसगंज के ऐतिहासिक काली पूजा मेला ग्राउंड में वर्षों से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के आशियाने पर अनुमण्डल प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया और काली पूजा मेला को कब्जे से मुक्त कराया गया।वर्षों से ऐतिहासिक काली पूजा मेला ग्राउण्ड़ के जमीन को अतिक्रमित कर रह रहे अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार नोटिस अनुमण्डल प्रशासन दिया गया।नोटिस और माइकिंग के बावजूद जब अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं किया तो अनुमण्डल प्रशासन का डंडा आज अतिक्रमणकारियों पर चला और अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों के आशियाने को बुलडोजर के माध्यम से उजाड़ा गया।जमीन को कब्जे से मुक्त करवाने को लेकर स्वयं फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला अधिकारियों के साथ मौके पर डटे रहे और अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार निर्देश देते रहे।अधिकारियों के साथ मौके ओर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और बल मौजूद थे।अनुमण्डल प्रशासन के सख्त रुख देख अतिक्रमणकारियों ने भी प्रशासनिक महकमे के सामने नतमस्तक हो गये और बुलडोजर से आशियाना गिराते देख अपने सामानों को समेटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की कवायद में लगे रहे।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला,डीसीएलआर युनुश अंसारी, नगर परिषद के ईओ दीपक कुमार,सीओ संजीव कुमार,बीडीओ राजकिशोर शर्मा,सीआई प्रमोद सिंह, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पीएसआई अमर कुमार,राजनंदनी,सुमि स्वराज,एसआई कारे पासवान,चंद्रप्रकाश प्रसाद,संजय जायसवाल, अमित कुमार,वाशिम अहमद सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
मौके पर जानकारी देते हुए फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने बताया कि फारबिसगंज का काली पूजा मेला ग्राउण्ड़ ऐतिहासिक ग्राउण्ड़ है और मेला ग्राउण्ड़ के सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाओं पर यहां काम होना है।जिसको लेकर चाहरदीवारी निर्माण के साथ,वॉलीबाल ग्राउण्ड़ सहित कई सौंदर्यीकरण की योजनाओं का क्रियान्वयन होना है।बार-बार अतिक्रमण मुक्त को लेकर नोटिस के साथ अल्टीमेटम दिया गया था,लेकिन अतिक्रमणकारी जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं कर रहे थे।फलस्वरूप आज अनुमण्डल प्रशासन को जमीन को कब्जे से मुक्त कराना पड़ा।उन्होंने शांतिपूर्वक अतिक्रमित कच्चे मकान को हटाने की बात कही और इस अभियान में किसी तरह का कोई विरोध अतिक्रमणकारियों की ओर से नहीं होने की बात कही गयी।