कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने एक प्रोड्यूसर का काला चिट्ठा दुनिया के सामने रखा
मुंबई : हिंदी फिल्मों में कास्टिंग काउच का मुद्दा हमेशा सामने आता है. बॉलीवुड हो या साउथ की फिल्म इंडस्ट्री, आए फिल्म अभिनेत्री की शिकायत रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने एक प्रोड्यूसर का काला चिट्ठा दुनिया के सामने रखा था। वो मामला अभी शांति भी नहीं हुआ था कि अब साउथ की एक्ट्रेस चारमिला ने कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस फैन्स के साथ शेयर किया। जिसको जानकर इंडस्ट्री के लोगों के भी होश उड़ गए।इंटरव्यू में चारमिला ने बताया कि वो भी कास्टिंग काउच का शिकार होने वाली थीं। हाल ही में उन्होंने एक मलयालम फिल्म की, जिसकी शूटिंग कालीकट में हुई। उनकी उम्र अभी 48 साल है, इस वजह से उनको मां का रोल मिला। वो इसके लिए काफी एक्साइटेड थीं। इस फिल्म के सारे प्रोड्यूसर्स यंग थे, जिनकी उम्र 23 साल के आसपास रही होगी। खास बात तो ये कि वो सभी उन्हें बड़ी बहन कहते थे।
चारमिला को ये बात पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा वो सभी उनके बेटे से थोड़े ही बड़े हैं। ऐसे में वो उनको मां की तरह समझें। इसके बाद चारमिला चेन्नई वापस लौट आईं। उन्होंने कहा कि मैं सभी सिंगल मदर्स जो एक्ट्रेस हैं, उन्हें इस तरह के युवाओं से बचने की सलाह देती हूं।

