एक्शन नें एसीबीः दो महिला कर्मियों को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
गुमलाः गुमला में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीएलआर कार्यालय में 4100 रुपए घूस लेते दो महिला कर्मियों को रंगे हाथ दबोच लिया है। मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई एसीबी की रांची टीम ने की है। जिस दो महिला कर्मियों को एसीबी ने दबोचा है उसमें प्रधान लिपिक वीणा देवी और मजीदन खातून शामिल है. जानकारी े अनुसार इन दोनों महिला कर्मियों को एसीबी रांची लाएगी। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वीणा देवी गुमला जिला भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में पेशकार हैं। जानकारी के अनुसार दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था। जमीन रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने रुपये की मांग की थी।

