सर्वे के मुताबिक लोहरदगा में एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव की स्थिति मजबूत..

रांची: लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद ही कई मीडिया संस्थानों के द्वारा कराए गए सर्वेक्षण को फ्लैश किया जा रहा है। करीब सभी सर्वे में एनडीए को बढ़त दिखाया जा रहा है। लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की बात करे तो यहां पर भी एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव की स्थिति मजबूत दिख रही है। जबकि इंडी गठबंधन प्रत्याशी सुखदेव भगत तीसरे नंबर पर चले गए हैं। निर्दलीय चमरा लिंडा दूसरे नंबर पर हैं।
समीर उरांव के संभावित जीत के कई कारण माने जा रहे हैं। जिसमे सबसे प्रमुख कारण समीर उरांव एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और आम लोगों से बहुत ही शालीनता से बातें करना उनकी समस्याओं को सुनना है। इसके अलावा  मांडर विधानसभा क्षेत्र में युवा नेता सन्नी टोप्पो और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर का साथ मिलना। गुमला में पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव का साथ मिलना। बिशुनपुर क्षेत्र में समीर उरांव को सबसे अच्छा रिजल्ट मिला है।बिशुनपुर में उनका पैतृक आवास भी है। वहां के लोगों में समीर उरांव के प्रति काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। आरएसएस के लोगों ने गांव गांव जाकर वहां के वोटरों को एनडीए के पक्ष में करने का काम किया है।
इंडी गठबंधन के द्वारा इस चुनाव में महंगाई,बेरोजगारी और संविधान खतरे के मुद्दे को भी जनता ने सिरे से नकार दिया है। जनता को पीएम मोदी पर भरोसा दिखा। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने का सांत्वना भी काम नहीं आया। देश की जनता को विकास चाहिए।
इसके अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का चुनाव प्रचार में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा। धीरज साहू का भी वही  हाल रहा। चुनावी मैदान में जेएमएम नेता चमरा लिंडा के निर्दलीय खड़े हो जाने से इंडी गठबंधन प्रत्याशी सुखदेव भगत का खेल बिगड़ गया।
लोहरदगा लोकसभा चुनाव के सह संयोजक सन्नी टोप्पो का मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का जिस तरफ से जन समर्थन मिल रहा था,उससे मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव भारी बहुमत से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में इंडी गठबंधन के लोगों ने कई तरह की भ्रामक बातें फैलाने की कोशिश की है।लेकिन जनता ने ठुकराने का काम किया है। जनता को पीएम मोदी के विकास कार्यों पर विश्वास है।
बहरहाल, यह तो एक्जिट पोल है एक्जेक्ट नहीं,चार जून को एक्जेक्ट फिगर आ जायेगा। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि लोहरदगा का एमपी कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *