एक्शन में एसीबीः सब इंस्पेक्टर 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
धनबादः धनबाद में एसीबी की टीम सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपए रंगे हाथ घूस लेते हुए दबोचा। यह कार्रवाई लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह के खिलाफ की गई है। सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह डायरी लिखने के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी। इसके बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट कैंपस के बाहर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।

