ACB ने तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
तामड़ा : तमाड़ में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चेल को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। पीडीएस दुकानदारों से कमिशन की मांग कर रहे थे इसी दौरान एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल की जांच की जा रही है।

