चितरपुर महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रतियोगिता संपन्न

गणतंत्र दिवस के पूर्व चितरपुर महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। विजय प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर माननीय सचिव सफीक अनवर और अन्य अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के पश्चात शिक्षकों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संज्ञा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता प्रतिभागियों को अवसर प्रदान करती है अतः इस तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए और श्रेष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित की जानी चाहिए। शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजन समिति के समन्वयक डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है और वे आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निरंतर अभ्यास करते हैं। इसके परिणामस्वरूप विद्यार्थी भविष्य में नौकरियां प्राप्त करने के योग्य तैयार होते हैं। ज्ञात हो कि शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा समन्वयक डॉ शाहनवाज खान की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, झारखंड सामान्य ज्ञान और सम समायिक पर आधारित लिखित क्विज (वैकल्पिक प्रश्नोत्तर) प्रतियोगिता, सोशल मीडिया के लाभ या हानि पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता और लोकतंत्र के महत्व विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लिखित क्विज प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो. निकहत परवीन, निरीक्षक प्रो. दीपक कुमार एवं प्रो. इब्राहिम बनाए गए थे और परीक्षक प्रो ताराशंकर अग्रवाल, प्रो. नगमा नौशाबा एवं डॉ साजिया परवीन बनाए गए थे। भाषण प्रतियोगिता को प्रभारी प्रो. उत्तम कुमार, निर्णायक प्रो जूही उपाध्याय, प्रो. नगमा नौशाबा एवं प्रो. दीपक कुमार ने संपन्न कराया और वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ हीना कौसर, निर्णायक प्रो ज्योति कुमारी, प्रो.अंजू कुमारी एवं प्रो ताराशंकर अग्रवाल ने संपन्न कराया। प्रतियोगिता के पंजीयन प्रभारी कुसुम कुमारी रवि कुमार, पिंटू प्रजापति, सोनू कुमार और राजेश तिवारी ने कार्यभार संभाला जबकि प्रशस्ति पत्र की जिमेवारी प्रो रेवालाल पटेल, ज़फरुल हसन खान और आशिया आफरीन को दी गई है। इस अवसर पर राहुल कुमार, सुनील कुमार, कर्मी देवी, पूनम देवी, आकाश कुमार, प्रकाश कुमार आदि सहयोगी की भूमिका निभा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *