आरा के तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज में सचिव के स्वागत समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल

आरा।भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र में स्थित तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय में शनिवार को कॉलेज निकाय के नव निर्वाचित सचिव व पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह का स्वागत अभिनंदन समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. सुनीता राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में शामिल शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने नवनिर्वाचित सचिव सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह का जोरदार तरीके से स्वागत व अभिनंदन किया।इस दौरान कॉलेज परिवार की ओर से डॉ. अजय कुमार सिंह को शॉल, गुलदस्ता, बुके, अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। उत्साह व उमंग के बीच आयोजित इस स्वागत, अभिनंदन व सम्मान समारोह में जमकर रंग अबीर भी उड़े व होली मिलन समारोह भी हुआ। महाविद्यालय प्रबंधन से जुड़े सदस्यों,शिक्षकों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।समारोह में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएँ भी उपस्थित थी.छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी को मन्त्रोंमुग्ध कर दिया।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।भोजपुरी फिल्मों के चर्चित गायक सतीश मुन्ना ने भी होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
स्वागत अभिनंदन व सम्मान समारोह में मंच पर सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह के साथ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. सुनीता राय, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. डॉ. सियामती राय, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विनोद सिंह, प्रो. डॉ. उमेश्वर  प्रसाद सिंह उर्फ नेहरू जी, प्रो. डॉ. राणा प्रताप सिंह, प्रो. डॉ. सत्यदेव सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।  कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों मे
प्रो. डॉ. इन्द्राणी सिंह, प्रो. डॉ. निभा परमार, प्रो. डॉ. कल्याणी सिंह, प्रो. डॉ. रागिनी कुमारी, प्रो. डॉ. अनुभा सिंह,प्रो. डॉ. शीला सिंह, प्रो. डॉ. कुमारी माया,  डॉ. सुरेन्द्र सागर, प्रो. रामेश्वर सिंह, प्रो.डॉ. उर्मिला सिंह, प्रो. डॉ. आमिया रंजन, प्रो. डॉ. शिव शक्ति, प्रो. डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. सुरेश सिंह, प्रो. डॉ. मीना सिंह, प्रो.शशी सिंह, प्रो. माया सिंह,  प्रो . डॉ. अंजू कुमारी, प्रो. डॉ. रविंद्र कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. उमाकांति शुक्ला  के साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मियों में सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, रीता सिंह,प्रवीण कुमार सिंह, निशु कुमारी,नेहा कुमारी , दिलीप कुमार सिंह, संजीत कुमार,संजय कुमार राय,राम बाबू, सुरेन्द्र कुमार,अभिषेक कुमार सिंह, बीर बहादुर सिंह, अशोक सिंह,उमा शंकर सिंह,गोपाल शरण सिंह, संजीतकुमार, मो. शमुउद्दीन, अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, पिंटू समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *