मणिपुर की घटना पर बोलने वाले झारखंड,बंगाल की घटना पर भी मुंह खोलें:आरती कुजूर
रांची: भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने राज्य के सत्ताधारी ठगबंधन दलों पर कड़ा प्रहार किया। आरती ने कहा कि मणिपुर की घटना न सिर्फ मणिपुर के लिए बल्कि किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है,सच में घटना का वीडियो देख मन बहुत अक्रोशित हो गया है। देश के प्रधानमंत्री जी ने घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने का आदेश दिया है।
कहा कि राज्य की बहन बेटियां ,उनके माता पिता मुख्यमंत्री से जानना चाहते है कि राज्य में 5500से अधिक हुए बलात्कार,महिला उत्पीड़न,हत्या का जिम्मेवार कौन है?
कहा कि मैं उन सभी नेताओं और राजनीतिक पार्टी से पूछना चाहती हूं केवल मणिपुर की घटना पर ही आप बोलोगे,इसलिए कि वहां बीजेपी की सरकार है। झारखंड की बेटी रूपा तिर्की की हत्या पर,दुमका की अंकिता पर,नाला की बेटी पर,चतरा की बेटी पर एसिड अटैक पर,रुबिका हत्याकांड पर,जिसमे एक बेटी की बेरहमी से बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है और शव को कई टुकड़ों काट दिया जाता है,रांची की संध्या टोपनो की ड्यूटी के दौरान कुचलकर हत्या कर दी जाती है,बंगाल में विधानसभा चुनाव और अभी हाल के दिन में हुए पंचायत चुनाव में आम लोगों की हत्या की जाती है,बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की जाती है, एफआईआर तक दर्ज नहीं किया जाता उल्टे पीड़ितों को ही प्रशासन के द्वारा धमकी दिया जाता है,तब आप सब कहां चले जाते हैं,चुप क्यों हो जाते हैं ।
कहा कि राजनीति करने वालों से कहना चाहेंगे कि चाहे आप कितना भी राजनीति कर लो किंतु मां बहनों के साथ हुए बर्बरता पर भेदभाव न करें।