आपदा मित्र महान ,आपदा में बचाये जान
बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त श्री अरविंद पांडे (l P S) के निर्देशन में बिहटा के आनंदपुर स्थित सिविल डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में कटिहार के 60 युवकों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस प्रशिक्षण का आयोजक है। जबकि बिहार आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसका प्रयोजक है।
इन आपदा मित्रों को आपदा के विभिन्न आयामों के अलावा नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) का भी प्रशिक्षण नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है ।गौरतलब है कि यह आपदा मित्र हैं अपने-अपने जिलों में जाकर नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवक के रूप सरकार एवं प्रशासन के साथ मिलकर कम्युनिटी में काम करेंगे ।
गत 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण 24 जनवरी तक चलेगा ।इस प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के वरीय अनुदेशक विनोद कुमार को प्रशिक्षण का समन्वयक बनाया गया है ।जबकि पटना के जिला अनुदेशक अरविंद कुमार और बेगूसराय के जिला अनुदेशक मिथिलेश कुमार सिंह पटना के वार्डन उमा शंकर पांडे और बेगूसराय के स्वयंसेवक रमन कुमार आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देने के कार्य में संलग्न है। एस डी आर एफ के एक सब इंस्पेक्टर और 2 जवान भी आपदा मित्रों को आपदा से विभिन्न आयामों के प्रभाव से बचाने के उपायों की जानकारी दे रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्य में सोशल मीडिया पर इस प्रशिक्षण के प्रचार प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह उर्फ श्यामनाथ सिंह को जिम्मा दिया गया है ।जबकि प्रशासनिक कार्य में नागरिक सुरक्षा कोर पटना के वार्डन दिनेश कुमार और संतोष जायसवाल को तैनात किया गया है ।छायांकन दृश्यानकन के लिए वार्डन सूरज कुमार सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है।

