पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बनाई रणनीति
गिरीडीह :आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह जिला कार्यालय में एक बैठक की । बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सागर कुमार चौधरी ने किया। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में विधानसभा प्रभारियों को पंचायत चुनाव लडने वाले आम आदमी पार्टी के समर्थकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया । पंचायत चुनाव में जनता के मुद्दे क्या क्या होंगे ? इसको लेकर पंचायत और क्षेत्रवार मुद्दों को सूचीबद्ध करने की जिम्मेदारी दी गई । मौके पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि शिक्षित और ईमानदार युवाओं से ही पंचायत का कायाकल्प हो सकता है । झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के बारह सालों में पंचायतों में जो बदलाव होना चाहिए था वो नहीं हो पाया । श्री शर्मा ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भी जनता जूझती हुई देखी गई । इसलिए ईमानदार और पढ़े लिखे युवाओं को पंचायत के विकास की बागडोर संभालने आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि व्यवस्था बदलाव की राजनीति पंचायत से ही शुरू करने की जरूरत है । प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश यादव ने कहा कि जनता जब तक ईमानदार लोगों को मौका नहीं देगी तब तक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में मुखिया को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ हर दिन दस बजे से चार बजे तक बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करनेवाला मुखिया चाहिए । जिला संयोजक सागर कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायतों में कमीशनखोरी हावी है । इसलिए जनता वैसे लोगों को पंचायत की बागडोर दे जो ईमानदार हो और भ्रष्टाचार को खत्म करने का जज्बा रखता हो । मौके पर निर्मल महतो, राजीव रंजन, रोजन अंसारी, मनोहर प्रसाद वर्मा, तैयब अंसारी, सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी सागर चौधरी, दिनेश दास, रोहित सिंह, मोशर्रफ अंसारी, आनन्द सिंह, अजय यादव, मो नईमुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे ।

