झारखंड में आग उगल रहा है आसमान, हीट वेब का कहर जारी
रांची: झारखंड में आसमान आग उगल रहा है। हीट वेब का कर जारी है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक राहत की उम्मीद भी नहीं है. अगर तपिश जारी रही तो पिछला रिकार्ड टूट सकता है. कुछ सालों में बढ़ी हुई गर्मी के आंकड़ों पर गौर करें तो 27 अप्रैल 2016 में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रही थी. वहीं, 30 अप्रैल 1999 को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं पलामू में तापमान ने एक नया रिकार्ड बनाया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पलामू देश का सबसे गर्म जिला रहा.मंगलवार को पलामू का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो देश में सबसे अधिक है. पलामू के बाद मध्यप्रदेश के खजुराहो 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
16 और 17 से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. राज्य के उतर पूर्वी ईलाके देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज भाग में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 13-14 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे.

