वोकल फॉर लोकल का अद्भुत उदाहरण है, माँ भवानी क्लब काली पूजा पंडाल : दीपक प्रकाश
रांची : कांके रोड़ के रॉक गार्डन स्थित मां
भवानी क्लब काली पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया। साथ ही उन्होंने पंडाल के मुख्य आकर्षण माँ काली का स्व चलित मूर्ति का अनावरण भी किया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माँ भवानी क्लब, का पंडाल वोकल फॉर लोकल का एक अनूठा उदाहरण है।
कोरोना महामारी के बाद इस साल कांके रोड़ स्थित ,माँ भवानी क्लब, द्वारा मां काली का भव्य पूजन आयोजन किया जा रहा है ।
माँ भवानी क्लब ,काली पूजा समिति के अध्यक्ष *बलराम सिंह ने बताया की मां भवानी क्लब 20 सालों से मा काली का पूजा का आयोजन कर रही है। रांची में सबसे भव्य काली पूजा होता है। इसके 110 सदस्य मां भवानी क्लब के द्वारा आयोजित पूजा को सफल कराने में लगे हुए हैं । इसका मुख्य आकर्षण भव्य पंडाल ,लाइटिंग ,एफिल टावर ,चलंत मूर्ति है । 26 अक्टूबर 3100 महिलाओं के द्वारा संध्या में गंगा महाआरती का कार्यक्रम एवं भोग वितरण होगा। इसके मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी होंगे । 28 अक्टूबर को 3 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण 6 तरह के बैंड पार्टी और हजारों लोगों के द्वारा निकाली जाएगी ।
इस मौके पर मुख्यरूप से राष्ट्रिय मंत्री सह महापौर आशा लकड़ा,झारखंड प्रदेश के मंत्री श्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपा शंकर सिंह, माया सिंह सिसोदिया,शोभा यादव, संजय जसवाल,गुणानंद महतो, राँची महानगर अध्यक्ष,के के गुप्ता, उपमहापौर संजीव विजवर्गीय,महामंत्री वरुण साहू, माँ भवानी क्लब के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, राम लगन राम, उमेश सिंह सचिव, लालू मिंज उप सचिव, राकेश पांडे उपाध्यक्ष ,रविंद्र चौबे उपाध्यक्ष ,नागेंद्र यादव उपाध्यक्ष, विकास रवि उपाध्यक्ष, महेश सिंह कोषाध्यक्ष और अरविंद प्रसाद गुप्ता सह कोषाध्यक्ष भाजपा महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,पदाधिकारी गण के साथ हज़ारों श्रधालुगण मौजूद थे l
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माँ भवानी क्लब, का पंडाल वोकल फॉर लोकल का एक अनूठा उदाहरण है।
कोरोना महामारी के बाद इस साल कांके रोड़ स्थित ,माँ भवानी क्लब, द्वारा मां काली का भव्य पूजन आयोजन किया जा रहा है ।
माँ भवानी क्लब ,काली पूजा समिति के अध्यक्ष *बलराम सिंह ने बताया की मां भवानी क्लब 20 सालों से मा काली का पूजा का आयोजन कर रही है। रांची में सबसे भव्य काली पूजा होता है। इसके 110 सदस्य मां भवानी क्लब के द्वारा आयोजित पूजा को सफल कराने में लगे हुए हैं । इसका मुख्य आकर्षण भव्य पंडाल ,लाइटिंग ,एफिल टावर ,चलंत मूर्ति है । 26 अक्टूबर 3100 महिलाओं के द्वारा संध्या में गंगा महाआरती का कार्यक्रम एवं भोग वितरण होगा। इसके मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी होंगे । 28 अक्टूबर को 3 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण 6 तरह के बैंड पार्टी और हजारों लोगों के द्वारा निकाली जाएगी ।
इस मौके पर मुख्यरूप से राष्ट्रिय मंत्री सह महापौर आशा लकड़ा,झारखंड प्रदेश के मंत्री श्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपा शंकर सिंह, माया सिंह सिसोदिया,शोभा यादव, संजय जसवाल,गुणानंद महतो, राँची महानगर अध्यक्ष,के के गुप्ता, उपमहापौर संजीव विजवर्गीय,महामंत्री वरुण साहू, माँ भवानी क्लब के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, राम लगन राम, उमेश सिंह सचिव, लालू मिंज उप सचिव, राकेश पांडे उपाध्यक्ष ,रविंद्र चौबे उपाध्यक्ष ,नागेंद्र यादव उपाध्यक्ष, विकास रवि उपाध्यक्ष, महेश सिंह कोषाध्यक्ष और अरविंद प्रसाद गुप्ता सह कोषाध्यक्ष भाजपा महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,पदाधिकारी गण के साथ हज़ारों श्रधालुगण मौजूद थे l