40 हजार रुपए कर्ज के बोझ तले दबी महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान
लोहरदगा: लोहरदगा में 40 हजार रुपए कर्ज के बोझ तले दबी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला निगनी कुंबाटोली गांव की रहने वाली है। मृतक महिला की पहचान फुलमनी देवी के रूप में किया गया है। फुलमनी देवी ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ कर्ज लिए थे. ऋण पर लिए पैसे को लेकर फुलमनी देवी मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान थी. परिवार भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था. इससे परेशान होकर फुलमनी देवी ने घर के कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में महिला के परिजनों का कहना है कि फुलमनी देवी ने महिला स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार को लेकर 40 हजार रुपये का ऋण लिया था. जिसके लिए उसे हर महीने 3900 चुकाने पड़ते थे. इस पैसे को लेकर वह मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान थी.इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। यूडी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

