630 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
कुचायकोट : पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बलथरी पुलिस पोस्ट पर एक बोलेरो से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि बलथरी बैरियर पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बोलेरो की तलाशी ली गई तो उसमें छुपा कर रखा गया 630 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। यह शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी,जिसको बैकुंठपुर पहुंचाना था। पुलिस ने तत्काल बैकुंठपुर के अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

