कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
साहिबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पीएम किसान योजना, झारखंड फ़सल राहत योजना, केसीसी, किसान ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान झारखंड राज्य फ़सल राहत योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ज़िले में कुल 41475 किसानों का आवेदन हुआ तथा रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसी संदर्भ में उपायुक्त ने संबोधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
पीएमकिसान योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि ज़िले में 29.49% किसानों का ई के0वाय0सी0 किया गया है। इस विषय पर उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड वार संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए 31 अगस्त तक शत प्रतिशत किसानों का ई के0वाय0सी0 करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अगर सभी किसानों का ई-के0वाय0सी0 नहीं हुआ तो वह किसानों को मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसलिए इसे प्राथमिकता से करें।
बैठक में किसानों के लैंड अपडेशन से संबंधित निर्देश देते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि रेजिस्टर्ड किसानों का लैंड वैरिफिकेशन एवं अपडेशन में और अधिक प्रगति करें लंबित उपडेशन कार्य पूर्ण करें।
इसके अलावे केसीसी एवं ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक मे उपायुक्त के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी,सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम एवं अन्य उपस्थित थे।