आंबेडकर जयंती धूमधाम मनाने को लेकर बैठक किया गया
वेस्ट बोकारो(घाटो)। भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती की तैयारियों को लेकर बुधवार संध्या समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बलभद्र दास एवं संचालन प्रभात ने की। इस बैठक मे वक्ताओं ने 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली आंबेडकर जयंती को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर मनोज कुमार राम,रमेश राम,राजेंद्र प्रताप सिंह,हेमलाल महतो, मनसा धोबी,बाबूलाल सिंह,अनिल महतो,कैलाश महतो,बिरसा मुंडा,अर्जुन उरांव,जगदेव रजवार,शंकर रजवार, बिशुन रविदास तथा अन्य गण मौजूद थे।

