सड़क दुर्घटना में तीन महिलाएं सहित एक पुरुष गंभीर रूप से घायल
वेस्ट बोकारो(घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मुकुंदा बेड़ा मे शनिवार देर रात डंफर जेएच 02 एल 5331 एवं मारुति सुज़ुकी इग्निस जेएच 01 सीपी 5658 में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना से मारूति में बैठे तीन महिलाएं सहित एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। चारो की पहचान गोमिया प्रखंड पंचमो पंचायत के ग्राम रहावन के स्थानीय निवासी है। सूत्रों के अनुसार चारो चुक्ते (गोमिया) से अपने रिश्तेदार यहां दशकर्मा से चार नंबर होते हुए लौट रहे थें एवं चोपड़ा मोड़ की ओर से ईटा लदा डंफर रामगढ़ की ओर जाने के क्रम में दोनों की भिड़ंत हुई।घटना की सूचना पाकर पंचमो पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया राजेश रजवार ने घटना स्थल पहुंचकर आनन फानन में टाटा स्टील अस्पताल ले गए। बेहतर इलाज के लिए इन्हे रामगढ़ रेफर कर दिया गया।

