सावन सिंझारा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया भाग
खूंटी : राजस्थान भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा द्वारा आयोजित सावन सिंझारा कार्यक्रम में खूंटी एवम मुरहू के मारवाड़ी समाज के महिलाओं ने भाग लिया ।यह कार्यक्रम बादलों के आगमन और बारिश की खुशी पर रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में महिलाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। मेहंदी लगवाई, लाल, हरे या नारंगी रंग के कपड़े पहनकर, उत्सव भोज में शामिल हुए और हरियाली तीज पर झूले भी झूले। सावन क्वीन प्रतियोगिता में निक्की जैन विजेता रही।
कार्यक्रम आयोजित करने में प्रियंका जैन, प्रीति जैन, निक्की जैन, शिखा पिपुरिया, सिवांगी पिपुरिया, सिमरन जैन, शालू जैन, काजल जगनानी, शिल्पी अग्रवाल, रश्मि जैन, रिंकू जैन,स्वाति जैन, नेहा सरावगी, स्वेता भाला समेत सभी महिला सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

