कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला भक्त हुई शामिल
रांची: रातु रोड स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में एक भव्य कलश यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई ।कलश यात्रा में मां भवानी के स्वरूप की सुंदर झांकी एवं दुर्गा जागरण मंडली के कलाकारों के द्वारा भजन की गंगा प्रवाहित हो रही थी।
इस अवसर पर श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के द्वारा माता के भक्तों की सेवा हेतु श्री रमेश सिंह की अध्यक्षता में एक स्वागत शिविर लगाया गया । समिति के सदस्यों द्वारा कलश यात्रा में आए हुए भक्तों को केसर युक्त गर्म दूध एवं जलपान से पूरी भक्ति के साथ स्वागत की गई ।इस अवसर पर समिति के रमेश सिंह , शैलेंद्र कुमार ,नवीन पापनेजा, राकेश अरोड़ा ,रवि अरोड़ा अशोक यादव ,संजय अरोड़ा,नमन भारतीय,हीरालाल पापनेजा, गिरधर जी, सुमित बाजार ,गौरव बजाज ,नवीन वर्णवाल, कौशल चौधरी, एवं समस्त सदस्य गण शामिल हुए। यह जानकारी श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।

