प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद संजय सेठ के आवास पर होगा भव्य आयोजन
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सांसद संजय सेठ के आवास पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आज कार्यक्रम स्थल पर एक पत्रकार वार्ता की गई। इस वार्ता में सांसद श्री संजय सेठ, रांची के विधायक श्री सी० पी० सिंह, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल और रांची महानगर के अध्यक्ष श्री के० के० गुप्ता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन , पार्टी के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन को हम सभी दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर सेवा पखवाड़ा (सेवा कार्यक्रम) के रूप में मनाने जा रहे है।
इसी क्रम में दिनांक 17,18, एवं 19 सितंबर को राँची के लोकप्रिय सांसद श्री संजय सेठ जी के आवास ( काजू बगान हेहल राँची) पर कई प्रकार का सेवा शिविर लगाया जा रहा है।
इस कड़ी में कल दिनांक 17 सितम्बर को रक्तदान कार्यक्रम,मोदी जी के जीवनी एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रदर्शन कार्यक्रम जिसका उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी झारखन्ड प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय दीपक प्रकाश जी एवं संगठन महामंत्री आदरणीय कर्मवीर सिंह जी प्रातः 10.00 बजे करेंगें।
वहीं दिनांक 18 सितंबर को उक्त स्थान पर ही चिकित्सा शिविर प्रातः 10.00 बजे से लगाई गई है। फिर दिनांक 19 सितंबर को उक्त स्थान पर ही दिव्यांगजणो को कृत्रिम अंग का वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय रघुवर दास जी प्रातः 10.00 बजे करेंगें।

