पतरातू हेसला पंचायत की मकानों को खाली कराने , बिजली काटने से बचने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

पतरातू पी टी पी एस प्रशासक शेष परिसंपत्ति द्वारा बीते के महीनों से प्रशासक शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस पतरातु के द्वारा हेसला पंचायत के आवासो,दुकान एवं झुग्गी झोपड़ियों को खाली कराने एवं बिजली काटने से संबंधित कई नोटिस लोगो को जारी किया गया था| जिससे यँहा रहने वाले लोगो मे हड़कम्प मच गया था । अपने परिवारों के साथ आखिर कंहा जाएंगे इतने समय से रहने वाले लोग। लोगो ने जन प्रतिनिधियों से , विधायक से अपनी मकानों को खाली न करवाने एव बिजली न काटने के लिए सप्रबन्धन से बात करने की गुहार लगाई। जिस पर प्रमुखता से पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सपूर्ण पंचायत की जनता द्वारा आने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था| जिसके पश्चात लोगों की समस्याओं वं पंचायत चुनाव के बहिष्कार के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए विधायक अंबा प्रसाद को स्थानीय प्रतिनिधि सुजीत कुमार पटेल द्वारा हेसला पंचायत कि प्रतिदिन की गतिविधियों से सूचित कराया जा रहा था।
जिस पर बीते कल विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हेसला पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल को अपने नेतृत्व में मिलवाया| तथा एक ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री को सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस फरमान को वापस लेने का आग्रह किया| जिस पर मुख्यमंत्री ने सारी बातो को ध्यान से सुनते हुए हम सभी को आश्वस्त कराया और जांच कराने कि बात कही है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से समाजसेवी सह जिला परिषद प्रत्याशी सुजीत कुमार पटेल,मुखिया वीरेंद्र झा,पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ राय,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप महतो एवं पूर्व मुखिया नगीना देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थें। अब देखना यह है कि इन गरीबों की फरियाद मुख्य मंत्री सुन कर क्या करते है। इनके नसीब में मकान रहता है या ये लोग परिवार समेत सड़क पर आ जाते है। ये वक्त ही बताएगा। चुनाव का समय है तो शायद कुछ कम बन जाये। प्रबन्धन से बाटे होगी तो शायद इन गरीबो की सुन ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *