राजधानी रांची के कर्बला चौक में बवाल करने वालों पर दर्ज होगा केस, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग
रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। शहर से बीचों बीच कर्बला चौक में देर रात रात भीड़ के द्वारा जमकर बवाल किया गया. धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन युवकों को जमकर पीटा गया. तीनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे तो भीड़ ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. अब युवकों से मारपीट व बाइक जला देने मामले में सिटी डीएसपी को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सिटी डीएसपी से पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बेवजह माहौल बिगाड़ने वालों पर केस दर्ज कर और पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार की सुबह पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। और बाजार थाना शहीद अतिरिक्त बल राम लाल चौक के आसपास तैनात है। बताया जा रहा है मारपीट में दोनों युवक चोटिल भी हुए हैं। हालांकि इनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, वे पुलिस के सामने नहीं आए हैं। हालांकि पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। पुलिस का कहना है, एक्सीडेंट के बाद बाइक जला दी गई है।