मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर टूटी कुर्सी फेंकी गई
औरंगाबाद : अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकने का एक वाला मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की है जब सीएम कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मिलने से सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर ग्रामीण नाराज हो गए और कुर्सियां तोड़ी दीं। इसी दौरान एक युवक ने टूटी कुर्सी को सीएम की तरफ फेंक दी, जो उनके ठीक सामने आकर गिरी। इसे सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में कर लिया और कुर्सी फेंकने वाले शख्स की पहचान में जुट गए।
आगजनी-हंगामा और काले झंडे दिख चुके
बता दें कि समाधान यात्रा के दौरान लोगों की नाराजगी की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले 5 फरवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया था।
इससे कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे। उस समय सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे।

