धू धू कर जली ट्रक, टली बड़ी दुर्घटना

गणादेश रिपोर्टर
बथनाहा (अररिया):फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर विश्वकर्मा धर्मकांटा के समीप सड़क किनारे खड़े खाली ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग कैसे लगी! इसका पता नहीं चल सका है। बीते दिन लगभग आधी रात के समय घटी यह घटना आसपास के क्षेत्रों के लिए भयावह हो सकती थी, यदि आग पर काबू नहीं पा लिया जाता तो। क्योंकि जहां ट्रक में आग लगी थीं वहां से महज 40 से 50 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप था। धू- धू कर जल यह ट्रक मोती अग्रवाल का था। पहले भी यह ट्रक फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक से चोरी हो गई थी। बाद में पुलिस के द्वारा बलुआ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था।लोगों का कहना है कि हो सकता है मोती अग्रवाल के किसी शत्रु ने घटना को अंजाम दिया है। घटना से पूर्व ट्रक चालक विश्वकर्मा धर्मकांटा के पास ट्रक खड़ा कर सोने चला गया था। अचानक हुए धमाका के साथ भीषण आग की घटना से लोग सहम गए थे। उन्हें लगा कोई बड़ी अपराधिक घटना फ्यूल सेंटर या किसी घर में हो रही है। जब बाद में पता चला तो आग बुझाने सभी दौड़े। प्रशासन और अग्निशमन दस्ता को सूचित किया । हालांकि आग बुझ गई किंतु प्रातः बार बार लोग इसी पर चर्चा कर रहे थे कि अगर विस्फोट की छोटी सी भी चिंगारी ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर
तक पहुंच जाती तो क्या होता। खाली खड़ी बंद ट्रक में अचानक आग लगना खुद में विस्मयकारी है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। फारबिसगंज शहर में इस तरह की घटना विचारणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *