तालाब में डूबने से एक 7 वर्षीय बालक की मौत,स्वजनों में मचा कोहराम,शव के पोस्टमार्टम से स्वजनों का इंकार
बासोपट्टी: थाना क्षेत्र के डामू पंचायत के चिलमिलिया गांव में बुधवार दोपहर तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई।गांव के ही एक तालाब में खेलने के लिए गया था एक सात वर्षीय बालक। घटना करीब दो बजे की बतायी गयी है। मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के चिलमिलिया गांव के वार्ड 9 निवासी संतोष मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार (7) के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार जब मृतक बच्चे के साथी बच्चे तालाब से खेलकर वापस लौट रहे थे। उन बच्चों में आपस में चर्चा हुई कि घर वापस लौटते समय कन्हैया साथ में नहीं है। तब खोजबीन करना शुरू की गई एवं कन्हैया के घर पर पहुंच घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मृतक बच्चे के स्वजन एवं कई ग्रामीण तालाब की ओर बच्चे की खोजबीन करने के लिए निकल पड़े। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चा अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। जिस दौरान नहाने के क्रम में हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वो पानी में डूब गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर एसआई अशरफ अली,प्रिया कुमारी, सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे। पुलिस ने स्वजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। स्वजन से शव के पोस्टमार्टम के लिए अनुरोध किया जिस पर स्वजन एवं कई ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। इधर मृतक बालक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

