पंचायत चुनाव से जुड़े कार्यों को तय समय के अनुरूप पूर्ण करें : DC
लातेहार :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव से जुड़े कार्यों को तय समय के अनुरूप पूर्ण कर लें। वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को ससमय वाहन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पोलिंग के दिन से पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। सारी पोलिंग पार्टी को सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें मतदान केंद्र भेजने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के प्रशिक्षण का समय निर्धारित तिथि में कराएं।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन को लेकर पूरी तैयारियों सहित सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआटांड , जिला परिवहन पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।