कड़िया मुंडा के पुत्र अमरनाथ मुंडा ने खूंटी जिला परिषद के लिए किया नामांकन दाखिल
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चतुर्थ चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। शुक्रवार को कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पूर्व सांसद सह भाजपा नेता कड़िया मुंडा के पुत्र अमरनाथ मुंडा ने जिला परिषद के लिए नामांकन किया। उनके साथ आए सैकड़ों समर्थकों ने अमरनाथ मुंडा की जीत के दावे किए। नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरनाथ मुंडा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा। पानी,बिजली,सड़क और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। श्री मुंडा ने कहा कि वैसे तो पूरे जिले के लोग मुझे जानते हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। मैं आज जिस पद के लिए नामांकन किया हूं,खूंटी की जनता ने ही भेजा है। यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है। यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में छह पंचायत है। खूंटी पश्चिमी क्षेत्र मेरा क्षेत्र होगा। उसमे से तीन पंचायत ठीक है,दो पंचायत में भी ठीक ही है। लेकिन कालामाटी एरिया में थोड़ी परेशानी है। लेकिन उसको दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिता जी कड़ियां मुंडा का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई नेताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। लेकिन सबसे बड़ा आशीर्वाद क्षेत्र की जनता का होगा और जनता मेरे साथ है।