4 मई बुधवार का राशिफल ओर पंचांग
मेष: इस राशि के जो लोग संगीत और परामर्श के कार्य से जुड़े हैं उनके लिए ये गोचर बढ़िया रहने वाला है. हालांकि आर्थिक रूप से ये गोचर आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है. क्योंकि आप इस अवधि में अपना धन संचय करने में असफल रहेंगे. कोई भी निवेश करने से पहले हर स्थिति का विश्लेषण बढ़िया तरह से कर लेना आपके लिए बेहद जरूरी रहेगा. प्रेमी जातकों को इस समय अपने साथी के लिए कुछ समय निकालने और अपने रिश्ते को स्थिर और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता होगी. परिवार के साथ बहुत बढ़िया वक्त बिताने का अवसर मिलेगा. शारीरिक रूप से खुद को अधिक सेहतमंद रखने की कोशिश करेंगे.
वृष: इस राशि के लोग अपने परिवार के साथ बढ़िया समय व्यतीत करेंगे. आपको अपने जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. बुध की ये दृष्टि आपके लिए बहुत बढ़िया सिद्ध होगी. आर्थिक रूप से भी आपके जीवन में अनुकूलता आएगी. खासतौर से वो जातक जो नया घर बनाना चाहते हैं या घर के नवीनीकरण पर अपने धन का एक बड़ा भाग लगाने की योजना बना रहे थे उनके लिए भी ये वक्त बढ़िया रहेगा. बुध देव की कृपा से आपके नाम, प्रसिद्धि और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरीपेशा जातकों को सफलता मिलेगी और करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे.
मिथुन गोचर बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है. कारोबार से जुड़े लोगों को बहुत सोच-समझकर कार्य करने की जरूरत होगी. ये समय आपकी चिंताओं में वृद्धि भी करेगा. इसलिए इस वक्त कोई भी नया काम शुरू करने से बचें. इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यस्थल पर काफी विरोध का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप वे मानसिक रूप से बहुत तनावग्रस्त भी हो सकते हैं. निवेश करने के लिए ये बढ़िया समय नहीं है. औइस दौरान आपके खर्चे भी अधिक रहेंगे. अनावश्यक के क्रोध और आक्रामक स्वभाव से बचने की कोशिश करें.
कर्क:बुध का ये गोचर आपको बढ़िया परिणाम देगा और यह आपके लिए अपनी इच्छाओं की पूर्ति का समय होगा. जातकों को अपनी आय में बढ़िया वृद्धि देखने को मिलेगी और संभावना है कि वे इस दौरान अपनी नौकरी में उच्च पद या वेतन वृद्धि हासिल करने में सक्षम होंगे. आर्थिक जीवन में भी आपको अपने द्वारा किये गए हर निवेश से बढ़िया लाभ मिलेगा. सामाजिक रूप से आप अधिक सक्रिय होंगे. घर-परिवार के सदस्यों के साथ भी बढ़िया समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से यह अवधि आपके लिए फलदायी रहेगी.
सिंह:बुध के इस गोचर के परिणामस्वरूप इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में बहुत बढ़िया फल प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर आप खुद को साबित करने की ओर अधिक प्रेरित होंगे जो आपके लिए फायदेमंद भी होगा. साथ ही आप नाम, मान-सम्मान और प्रसिद्धि अर्जित कर सकेंगे. ये वो समय होगा जब आपकी रचनात्मक क्षमता व अन्य कौशल में वृद्धि होगी और आप अपने सभी कार्यों को कुशलतापूर्वक व प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम होंगे. भू-संपत्ति में धन लगाने के लिए ये अवधि बढ़िया रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बैठा पाने में सक्षम होंगे.
कन्या:कैरियर के लिहाज से बुध का ये गोचर कन्या राशि वालों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है. आपको नौकरी से जुड़े कई नए अवसर प्राप्त होंगे. हालांकि आपको अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए. अति आत्मविश्वास में आने से बचें. जो जातक मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं वे इस अवधि में अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ बढ़िया संबंध बनाए रखने से आपको कार्यस्थल पर उन्नति मिलेगी. इस दौरान वेतन में वृद्धि की पूरी संभावना है. जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक थे उनके लिए भी यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है. आक्रामक स्वभाव को खुद पर हावी न होने दे
तुला:इस राशि के लिए ये गोचर कई तरह की चिंता लेकर आने वाला है. इस वक्त आपको किसी भी कारणवश बड़ों के साथ बहस में न पड़ने की सलाह दी जाती है. किसी पैतृक संपत्ति को लेकर आपका घर के बड़ों के साथ विवाद होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र पर आप विदेशी स्रोतों की मदद से बढ़िया लाभ अर्जित करेंगे. इस गोचर काल में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. आपको अपने कार्यस्थल या अपने व्यवसाय में अतिरिक्त मेहनत करने की अधिक आवश्यकता होगी. जो जातक जो आयात-निर्यात, मीडिया व संचार, प्रकाशन आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें बुध देव बढ़िया लाभ दे सकते हैं. हालांकि कई जातकों को आर्थिक रूप से कुछ नुकसान संभव है.
बुध: गोचर पार्टनरशिप के कारोबार में काम करने वाले जातकों को अनुकूल फल देगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आप बढ़िया लाभ-मुनाफा हासिल करेंगे. वो जातक जो नया व्यापार या परियोजना शुरू करना चाहते थे उनके लिए भी ये अवधि अनुकूल होगी. आपको इस गोचरकाल के दौरान कुछ नए व्यापारियों के संपर्क में आने का बढ़िया मौका मिलेगा. हालांकि निजी जीवन में शादीशुदा जातकों को कुछ कष्ट संभव है. क्योंकि इस दौरान आपके और जीवनसाथी के बीच कुछ अहम का टकराव हो सकता है. अगरआप सिंगल हैं तो आपको किसी खास से मुलाकात करने और उनके साथ एक प्रतिबद्ध रिश्ते में आने का अवसर मिलेगा.
धनु: इस गोचर के प्रभाव से धनु राशि के जातकों को अपने कारोबार या नौकरी दोनों में ही सफलता मिलेगी. इससे वे उत्तम लाभ भी अर्जित कर सकेंगे. साथ ही उन्हें कार्यस्थल पर कर्मियों का समर्थन और पदोन्नति मिलने की संभावना भी रहने वाली है. कारोबार का विस्तार करने के इच्छुक लोगों को सही योजना पर काम करने की जरूरत है. जल्दबाजी में लिए गया कोई भी निर्णय आपको बड़े नुकसान में डाल सकता है. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में कुछ समस्याएं आ सकती है. ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई पर खुद को केंद्रित रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास और मेहनत करने की ज़रूरत होगी.
मकर:बुध गोचर के फलस्वरूप कार्यक्षेत्र पर आपको भरपूर सफलता मिलेगी और आप रचनात्मक रूप से अपनी परियोजना व कार्यों को पूरा करते दिखाई देंगे. छात्रों के लिए भी ये अवधि अनुकूल रहेगी. क्योंकि वे अपनी समस्याओं को बहुत आसानी से हल करने में पूरी तरह सक्षम होंगे और इससे उन्हें अपनी पढ़ाई पर ठीक से अपना ध्यान केंद्रित रखने में भी बढ़िया सफलता मिलेगी. व्यापारी जातकों भी इस दौरान अच्छा लाभ कमा सकेंगे. वहीं निजी जीवन में कुछ प्रेमी जातकों को प्रेम विवाह करने का अवसर मिलेगा. परंतु उन्हें एक-दूसरे के साथ किसी भी प्रकार के अनावश्यक के विवादों में न पड़ने की सलाह दी जाती है. इस गोचर के दौरान ध्यान और योग का अभ्यास कर खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने की प्रयास करेंगे.
कुंभ:बुध गोचर के कारण आपको अपने जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव से दो-चार होना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र पर आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखने में खासा मुश्किल होगी. इसके अलावा व्यापारी जातकों को भी हर कार्य को पूरा करने में ज्यादा मेहनत करनी होगी. इस वक्त आपको अधिक संघर्ष करना होगा. हालांकि प्रेम संबंधों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा और रिश्ते में प्रेम की वृद्धि लेकर आएगा. ये गोचर आपके ससुराल पक्ष के लिए उत्तम रहेगा और आपको उनसे सुख की प्राप्ति भी होगी. सेहत को लेकर सावधान रहें क्योंकि इस गोचर के दौरान आशंका है कि आप किसी चोट या दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं
मीन:बुधग्रह गोचर के प्रभाव से इ राशि के जातक साहसी बनेंगे. आर्थिक रूप से आपके लिए बुध के गोचर की ये अवधि बेहद अनुकूल होगी. आपको लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा किया गया निवेश आपको बढ़िया लाभ देगा. साथ ही इस समय आप जो भी यात्रा करेंगे, उससे भी आपको अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में सफलता मिल सकेगी. शादीशुदा जातकों को आपसी संबंधों को सुधारने के लिए एक-दूसरे के साथ कुछ वक्त बिताने की जरूरत होगी. ये समय आपको अपने माता-पिता के साथ अपने संबंधों में मधुरता लाने के अवसर भी देगा. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय आपके लिए बढ़िया साबित
आज का पंचांग
⛅दिनांक 04 मई 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्थी सुबह 07:33 से 5 मई सुबह 10:00 बजे तक
⛅नक्षत्र – मृगशिरा पूर्णरात्रि तक
⛅योग – अतिगण्ड अपरान्ह 05:08 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅राहुकाल – दोपहर 12:37 से 02:15 तक
⛅सूर्योदय – 05:15
⛅सूर्यास्त – 06:18
⛅दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:37 से 05:21 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.14 से 12:58 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
⛅ विशेष- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹लू से बचने के लिए🔹
लू से बचने के लिए तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर एवं जूते व टोपी पहन के ही निकलें | एक साबुत प्याज साथ में रखें | लू लगने पर मोसम्बी के रस का सेवन बहुत ही लाभदायी हैं |
🔹सिर का सहज सुरक्षा-कवच टोपी🔹
👉धूप से अपने सिर की रक्षा करना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है । धूप में नंगे सिर घूमने से सिर,आँख,नाक व कान के अनेक रोग होते हैं । सिर में गर्म हवा लगने एवं बारिश का पानी पड़ने से भी अनेक रोग होते हैं । धूप के दुष्प्रभाव से ज्ञान तंतुओं को क्षति पहुंचती है, जिससे यादशक्ति कम हो जाती है।
👉पूर्वकाल में हमारे दादा-परदादा नियमित रूप से टोपी या पगड़ी पहनते थे और महिलाएँ हमेशा सिर ढक कर रखती थी । इस कारण उन्हें समय से पूर्व बाल सफेद होना, अत्यधिक बाल झड़ना (गंजापन), सर्दी होना, सिर दर्द होना तथा आँख,कान,नाक के बहुत-से रोग इनका इतना सामना नहीं करना पड़ता था ।
👉यदि आप अपने शरीर के उपरोक्त महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता लम्बे समय तक बनाये रखना चाहते हैं तो धूप से अपने सिर की रक्षा कीजिये । इसके लिए टोपी अत्यंत सुविधाजनक तथा उपयोगी है।
आयुर्वेद कहता है
उष्णीषं कान्तिकृत्केश्यं रजोवातकफापहम् ।।
लघु यच्छस्यते तस्मात् गुरुं पित्ताक्षिरोग कृत् ।।
‘मस्तक पर उष्णीष (पगड़ी, साफा, टोपी आदि) धारण करना कांति की वृद्धि करने वाला,केश के लिए हितकारी,धूलि को दूर करनेवाला अर्थात धूलि से बालों को बचानेवाला और वात तथा कफ का नाशक होता है। परंतु ये सब उत्तम लाभ तभी होते हैं जब वह हलका हो। यदि उष्णीष बहुत भारी हो तो पित्त की वृद्धि और नेत्र संबंधी रोग को उत्पन्न करने वाला होता है।
👉सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा एवं होंठों के कैंसर का महत्वपूर्ण कारण मानी जाती हैं। ये किरणें काँचबिंदु जैसी आँखों की विकृतियों को भी जन्म देती है ।
👉वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसी टोपियाँ जिनमें किनारों पर कम-से-कम ३ इंच की पट्टी चारों तरफ लगी है,सिर,चेहरा,कानों तथा गले को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती हैं, जिससे स्किन कैंसर से बचाव हो जाता है । घुमावदार टोपियाँ अधिक उपयुक्त होती हैं।
👉चुनाव-प्रचार में बाँटने वाली सिंथेटिक टोपियां लाभकारी नहीं होतीं टोपियाँ मोटे कपड़े की होनी चाहिए |