पंचायत चुनाव में बुधवार को 712 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
गणादेश ब्यूरो
बोकारो : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के दूसरे चरण एवं तीसरे चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । दिनांक 27 अप्रैल, 2022 को 712 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया।
2 एवं 6 मई को होगी नाम वापसी
पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर नाम वापसी 27 एवं 28 अप्रैल तक होगी। वहीं 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 14 मई को मतदान होगा तथा 17 मई को मतों की गिनती होगी। इसी तरह पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण को लेकर 27 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 एवं 30 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 02 मई को ले सकते हैं। 4 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 19 मई को मतदान होगा तथा 22 मई को मतों की गिनती होगी। वहीं पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर 2 मई तक सुबह 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 04 एवं 05 मई को होगी। नाम वापसी 06 एवं 07 मई को ले सकते है। वही 09 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 24 मई को मतदान होगा तथा 31 मई को मतों की गिनती होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे एवं तीसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल से संबंधित 27.04.2022 की प्रखंडवार विवरणी निम्नवत है, जिसमे चन्द्रपुरा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या- 04, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 18, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 12 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 18 है।
नावाडीह प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 02, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 16 ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 20 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 46 है। बेरमो प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या- 03, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 26, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 22ग्राम व पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 133 है।
कसमार प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 08, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 20, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 28 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 138 है।जरीडीह प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोई भी नामांकन नही किया, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 21,ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 30 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 147 है।
कसमार, बेरमो, जरीडीह, चन्द्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंडों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे रहे हैं। बुधवार को कसमार, बेरमो, जरीडीह, चन्द्रपुरा एवं नावाडीह अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रपत्र खरीदने को लेकर भीड़ जुटी रही। चन्द्रपुरा प्रखंड के में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 00, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 21, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 27 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या 99 है।

