अब जदयू की इफ्तार पॉलिटिक्स, लालू कुनबे को दावत
गणादेश ब्यूरो
पटना: अभी दावते इफ्तार का दौर है तो भला सियासत इसमें पीछे कैसे रहे !इसलिए एक सप्ताह पहले राबड़ी आवास में राजद ने इफ्तार पार्टी की और सीएम को आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री इफ्तार में शामिल भी हुए तथा सियासत को तरह तरह के हवाई व्यंजन परोसने का मौका भी मिला।
अब जदयू की बारी है। जदयू अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सलीम परवेज ने इफ्तार की पार्टी आयोजित की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो इसके मुख्य अतिथि ही हैं। लालू प्रसाद, राबड़ी देवी,तेजस्वी और तेजप्रताप को भी आमंत्रण दिया गया है।
अब राजनीति की आंच पर फिर तरह तरह के व्यंजन पकाए जाएंगे। राजद और जदयू की नजदीकियों पर चर्चा होगी। पूरा बिहार तरह तरह की चर्चा करेगा। संभव है बीजेपी के नेताओं को ये इफ्तार पॉलिटिक्स पसंद ना आये। पर भाई, सियासत की डोर इतनी आसान भी न है कि हरकिसी की पकड़ में आ जाएं।