जेल में बंद शराब माफिया के फैक्टरी से दो ट्रक तैयार विदेशी शराब जब्त

बोकारो . जमुई जेल में बंद शराब माफिया, कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिल सिंह की बियाडा फेस-3 स्थित शराब बॉटलिंग प्लंाट में अवैध विदेशी शराब की सूचना पर वैशाली उत्पाद विभाग व पटना उत्पाद विभाग के मुख्यालय डीएसपी अभय प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी कर दो ट्रक अवैध विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है। इस संयुक्त अभियान में बिहार पुलिस ने रैपर व खाली हरे रंग के बोतल सहित अन्य समान जब्त किया। पटना से आए मुख्यालय डीएसपी अभय प्रसाद ने जप्त किये गए अवैध विदेशी शराब जमुई जेल में बंद बोकारो के शराब कारोबारी अनिल सिंह का बताया है। हालांकि उन्होंने जांच करने की भी बात कही है। इस बाबत पटना उत्पाद विभाग के डीएसपी अभय प्रसाद ने जानकारी दी कि बिहार के वैशाली में जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान दो ट्रकों में अवैध विदेशी शराब जब्त की थी। मौके से गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि अवैध विदेशी शराब बोकारो के बालीडीह से लोड किया गया है। ड्राईवर की कबूलनामे व निशानदेही पर बिहार की टीम बुधवार को बोकारो पहुँची। जहाँ बालीडीह थाना पुलिस के सहयोग से बियाड़ा फेज 3 के फैक्ट्री में छापेमारी की जहां भारी मात्रा में दो ट्रक अवैध विदेशी शराब सहित अन्य सामानों को जप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *