सीएम हेमन्त सोरेन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को राजेश ठाकुर ने किया ख़ारिज,कहा-आरोप लगाना आसान, साबित करना मुश्किल
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम पर औद्योगिक भूमि का आवंटन करने के आरोपों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीधे से ख़ारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना बहुत ही आसान होता है.लेकिन उसे साबित करना मुश्किल होता है.जबतक आरोप साबित नहीं हो जाता है तबतक किसी को क्रिमिनल नहीं कहा जा सकता है.उन्होंने पूर्व विधायक बंधु तिर्की का उदाहरण देते हुए बताया कि इनपर जिसने आरोप लगाया था,वह मुकर गया.कई आरोप झूठे साबित हो रहे हैं.सीएम पर लगे आरोप भी झूठे साबित होंगे.उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सीएम ने यदि गलती को स्वीकार कर लिया तो वह कैसे अपराध है.
जहां तक 11 एकड़ भूमि आवंटन की बात है तो यह बहुत पहले का मामला होगा.इसे भी सीएम ने सरेंडर कर दिया होगा. वैसे मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद सही जानकारी मिल जाएगी.
राजेश ठाकुर ने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार पूरी तरह मजबूत है.गठबंधन के घातल दलों के बीच सबकुछ ठीक है.