श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 साल वा प्रकाश उत्सव मनाया गया

कुजू : श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 सालवा प्रकाश उत्सव गुरुवार को कुजू गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मैं धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश उत्सव में दीवान साहब पालकी को सजाया गया। इस अवसर पर संध्या बेला में स्त्री शब्द कीर्तन का का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं और बच्चियों ने गुरु की वाणी का शब्द पढ़ा साथ ही भजन कीर्तन के समापन के बाद अरदास की गई। प्रकाश उत्सव के मौके पर कुजू निवासी पाल सिंह गिल एवं माता स्वर्ण जीत कौर की पुत्री जसलीन कौर गिल की सी ए परीक्षा में सफल होने को लेकर आशीर्वचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इस जसलीन कौर गिल को हरभजन कौर द्वारा सरोपा भेंट मैं दीया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा के ग्रंथी कुलबीर सिंह द्वारा जसलीन के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए श्री गुरु महाराज जी की अरदास करते हुए आगे भी इसी तरह से सफलता प्राप्त करने की विनती की। प्रकाश उत्सव मौके पर सरदार गुरबचन सिंह ने ग्रंथि कुलबीर सिंह को सर्राफा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। आशीर्वचन के बाद गुरुद्वारा के लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर साध संगत के बीच वितरण किया गया । मौके पर मनजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह गुंडे, मनजीत सिंह होरा, रविंद्र सिंह, बॉबी, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित बग्गा ,अमन बग्गा, तरनदीप कौर, करनजीत कौर, मनदीप कौर ,गुरमीत कौर, कमलजीत कौर चरणजीत कौर ,कंचन कौर ,जसबीर कौर, दल्ली कौर ,बबीता कौर, सुरजीत कौर, वाणी कौर ,सिमर कौर, साक्षी कौर, साहिबा कौर, माही कौर, सिमरन कौर, परमजीत कौर सलूजा, सुदेश कौर सहित काफी संख्या में साध संगत मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *