पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना बुधवार को होगी जारी, 27 अप्रैल तक होगा नामांकन दाखिल
रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी होगी। दूसरे चरण की सीटों पर 27 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 से 30 अप्रैल को होगी, जबकि दो मई तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। चार मई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। दूसरे चरण में राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों के पंचायतों में चुनाव होना है। दूसरे चरण में 872 ग्राम पंचायतों में 10,614 वार्ड सदस्यों तथा 872 मुखिया के लिए चुनाव होगा। इसी तरह, इस चरण में पंचायत समिति के 1,059 सदस्यों तथा जिला परिषद के 103 सदस्यों का भी चुनाव होना है। मतदान की तिथि 19 मई निर्धारित है, जबकि काउंनटिंग 22 मई को होगी।