खूंटी के अनाथालय में राशि भुगतान को लेकर दिलीप मिश्रा ने विभागीय सचिव को लिखा पत्र, भुखमरी की कगार पर बच्चे
खूंटी : जिले के चल रहे बाल एवं सुरक्षा गृह में पिछले 8-10 महीने से राशन नहीं मिलने से बच्चों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.यही नहीं वहां पर काम करने वाले कर्मियों का कई महीने वेतन नहीं मिला है.इस संबंध में झारखण्ड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव अविनाश कुमार को पत्र भेजा है.
पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले में चल रहे सभी अनाथालय में रहने वाले बच्चों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. अनाथालय में पिछले आठ से दस महीने में राशन नहीं दिया गया है.साथ ही वहां पर काम करने वाले कर्मियों को वेतन भी नहीं दिया गया है. प्रत्येक बाल सुरक्षा गृह में खाने-पीने व अन्य सामानों की आपूर्ति करने वाले का करीब 6 से 7 लाख उधारी होने से दुकानदार भी अब उधारी देने से मना कर दिया है. वहीं सहयोग विलेज में 6 से 18 साल के बच्चे रहते हैं. अगस्त महीने से आवंटन आवंटन के अभाव में बच्चों को पोषण सही तरीके से नहीं मिल रहा है. आशा किरण स्कूल जो बच्चे एवं महिलाओं के कल्याण का एक सुरक्षा स्कूल है. महिला सुरक्षा गृह 2019 से आज तक कोई नहीं मिला है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
श्री मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन के कर्मी भी अजीब तरीके से जवाब देते हैं, कहते हैं कि आशा किरण स्कूल का निबंध नहीं हुआ है. जबकि स्कूल के द्वारा दिया जा चुका है फिर भी निबंधन नहीं होना आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अनाथालय को आवंटन नहीं किया गया तो कई बच्चे अनाज के बगैर मर जायेंगे.