रानियां में अज्ञात अपराधियों ने रोड रोलर को आग के हवाले किया,सादे कागज पर पीएलएफआई लिखा हुआ पर्चा छोड़ा
खूंटी:जिले के रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के पास सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। अपराधियों ने घटना स्थल पर साढ़े कागज में पीएलएफआई का पर्चा छोड़ा है जिसमें रंगदारी की मांग की है। वहीं एसपी अमन कुमार ने बताया कि बीकेएस कंपनी के रोड रोलर को आग लगाया है। रोलर के ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ है। इसके साथ ही अपराधियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। मामले में हमलोग जांच कर रहे है और वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

