लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे रांची,एयरपोर्ट पर हुआ जमकर स्वागत

रांची: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजधानी रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में समर्थक और प्रशंसक मौजूद रहे.
लोकसभा अध्यक्ष के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रस्तुति दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और ओम बिरला के कट-आउट लेकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया. पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल नजर आया.
मौके पर मीडिया से बातचीत में ओम बिरला ने कहा कि वह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और परंपराएं पूरे देश के लिए प्रेरणादायक हैं. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष रांची में वे विभिन्न समूहों द्वारा आयोजित नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि जमशेदपुर में ओम बिरला सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे.
स्वागत के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हजारीबाग से भाजपा सांसद मनीष जायसवाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल मेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *