अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सदस्यता वृद्धि अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सदस्यता वृद्धि अभियान के अवसर पर सुन्दारी लैम्पस, प्रखंड तोरपा, में एक दिवसीय सेमिनार एवं जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता की भूमिका को सुदृढ़ करना, अधिक से अधिक ग्रामीणों को सहकारी समितियों से जोड़ना एवं सदस्यता वृद्धि हेतु जागरूक करना था।
इस अवसर पर राँची जिला सहकारिता पदाधिकारी, खूँटी के सहायक निबंधक, अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी खूँटी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी तोरपा सहित सुन्दारी लैम्पस के कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सहकारिता आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान स्वरूप एवं इसकी भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं तथा सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बन सकते हैं।
इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को सहकारिता की महत्ता एवं इसके लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

