भारत अब सॉफ्ट कंट्री नहीं रहा,यह नया भारत है: दीपक प्रकाश

रांची:भाजपा झारखंड़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले को जायज ठहराते हुए कहा कि यह नया भारत है। अब भारत पहले वाला सॉफ्ट कंट्री नहीं रहा है। कोई अगर भारत को छेड़ेगा तो भारत अंदर घुसकर उसका जबाब देगा।
श्री प्रकाश ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी सम्पोषित आतंकवादियों ने पहलगाम में बेकसूर,निहत्थे पर्यटकों पर धर्म पूछकर उनकी निरशंस हत्या की थी। हमारी 26 बहनों की मांग की सिंदूर को मिटाने का घिनौना अपराध किया था। जब से यह घटना घटित हुई थी पूरा भारत बदले को लेकर उबल रहा था। आज भारतीय सेना ने 9 स्थानों पर ऑपेरशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर उन बहनों की सिंदूर का बदला लिया है ।
श्री प्रकाश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियां को साफ साफ संदेश देने का काम किया है कि भारत की तरफ गलत निगाह रखोगे तो भारत छोड़ेगा नहीं।
भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है. अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे।
श्री प्रकाश ने कहा कि भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की, वो पूरी तरह टारगेटेड थी। सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं। पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था, बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *