30 अप्रैल बुधवार का राशिफल एवं पंचांग
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। आप में से कुछ लोग परिवार में कुछ रोमांचक किए जाने की जरुरत महसूस करेंगे। झूठ बोलने वालों से बचकर रहें। अविवाहितों के लिये विवाह का योग नजदीक आता दिख रहा है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेंगी। आज आपका भाग्यशाली रंग हरा है। आज धन के मामले में कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपनी योजनाओं को ही प्राथमिकता दें। भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा।* 🪶 उपाय :- स्वास्थ्य बना रहे इसके लिए गुरुवार को तेल न लगाएं।
वृषभ राशि : आज के दिन मंगलदेव की प्रसन्नता के लिए हनुमानजी की पूजा अर्चना करें आपके लिए लाभकारी होगा। व्यक्तिगत बातों में प्रगति देखने के लिए थोड़ा संयम रखने की कोशिश करें। चापलूस मित्रों की वजह से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं, सावधान रहे। निजी जीवन की बात करें तो गृहस्थ जीवन आज सुखमय रहेगा। प्रेम जीवन में परेशानियों का आगमन हो सकता है, सतर्क रहें। नई अर्जित संपत्ति से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने आसपास कड़ी नजर रखने की जरूरत है। ऑनलाइन माध्यम से आपको कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। काम संबंधी ज्ञान हासिल करने की कोशिश करें, सतर्कता रखें। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए दिन फेबरेबल रहने वाला है।*
🪶 उपाय :- धन की स्थिति अच्छी करने के लिए दूध में हल्दी डालकर पिएं।
मिथुन राशि : आज रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। किसी बच्चे को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता हो सकती है। महिलाएं अपनी रूचि से संबंधित कार्यों को कर सकती है। किसी रिलेशनशिप में हैं या शादीशुदा हैं, आप पूरे दिन अच्छा महसूस करेंगे। गाय को रोटी खिलाकर उसका आशीर्वाद ले। आज आय में वृद्धि हो सकती है। वर्तमान समय में लॉग टाईम के लिए किया गया निवेश अच्छा फल दे सकता है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें। जो लोग कोई अलग करियर अपनाने के इच्छुक हैं उन्हें परिवार का भरपुर सहयोग मिलेगा।_
🪶 उपाय :- विकलांग लोगों की सेवा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क राशि : आज का दिन आपके लिए थोड़ा उलझन भरा रह सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा। शादीशुदा जोड़ों का दिन बिल्कुल शानदार रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो आज किसी ओर की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर के खर्च बढ़ सकते है इसलिए बजट बनाकर चलने से लाभ होगा। कारोबार में लाभदायक अवसर उभर कर आयेंगें । वर्तमान नौकरी में शानदार प्रदर्शन कर आप प्रोफेशनल उंचाई को छू सकते हैं। शारीरिक समस्या की स्थितियां बन सकती हैं ।* 🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए लहसुन या प्याज की गाँठ बहते जल में प्रवाहित करें।सिंह राशि : आज का दिन आपके लिए थोड़ा संभल कर चलने का होगा। उन परिस्थितियों में पड़ने से बचें जिनमें आप असुविधा महसूस करते हैं। जीवनसाथी से निजी समस्यायों को शेयर करने से मन का बोझ थोड़ा हल्का होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन अपने प्रिय से काफी खुश रहेंगे। आज बीते दिनों किए गए कठोर परिश्रम का लाभ मिल सकता है। आपमें से कुछ लोग अपनी पुरानी संपत्ति बेचकर कोई नया लेने का विचार कर सकते हैं। व्यापार में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। क्लाइंट को दिए गए शब्द का पालन करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त हो सकती है। आज आपका समग्र स्वास्थ्य अच्छा है। योगा और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
🪶 उपाय :- पीपल के वृक्ष पर जल चढाने से स्वास्थ्य बना रहेगा।
कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए संतोषजनक रहने वाला है। यह समय है कि आप अपने उच्च सपनों का पीछा करना फिर से शुरू कर सकते हैं। आज आपको दूसरे की मदद करने से सुकून मिलेगा। प्रेम जीवन के संबंध में आशावाद, अच्छी ऊर्जा और उत्साह से भरा है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशनुमा रहेगा। आज दिन में कुछ धन की अपेक्षा कर सकते है। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए समय अच्छा है। नेटवर्किंग व सेल्स में कार्यरत लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके कुछ सहकर्मी ईर्ष्या के लक्षण दिखा सकते हैं, सावधान रहे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा।*
🪶 उपाय :- भ्रूण हत्या से बचें, गर्भवती स्त्री या जच्चा की भावनाओं को ठेस न पहुँचाने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
तुला राशि : आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अपने दोस्तों की सलाह को ध्यान से सुनें। आपके द्वारा तय की गई अधिकतर बातें पूर्ण होती हुई नजर आएंगी। जीवन साथी से बच्चे पैदा करने, या किसी और दिन किसी दूसरी जगह जाने पर चर्चा करें। प्रेम संबंधों में उदासी महसूस कर रहे लोगों को किसी करीबी का साथ मिल सकता है। आज का दिन धन संचय के लिए अच्छा है। जनसंपर्क आपके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होंगे। आज बिजनेस में कोई शानदार डील होने की उम्मीद नजर आ रही है। आज आपको ऐसा लग सकता है कि आप अपने बॉस से ज्यादा जानते हैं लेकिन काम की स्थितियों में अति आत्मविश्वास से सावधान रहें।* 🪶 उपाय :- किन्नरों(बुध नपुंसक है) का भूलकर भी अपमान न करें व यथाशक्ति इनको दान देने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृश्चिक राशि : आज के दिन सुबह हनुमान जी की आरती करें, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा। आप बहुत भावुक और संवेदनशील हो सकते हैं। किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा । सिंगल लोगों को आज अकेले रहने में मजा आएगा। शादीशुदा लोगों को अपने रिश्ते में नयापन नजर आएगा और अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज का दिन बड़ी खरीदारी करने के लिए अच्छा है। व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। काम की जगह आपका स्थान कायम करने के लिए काम पर ध्यान दें। किसी सरकारी योजना में पैसे लगाने से पहले नियमों को जाने तो अच्छा होगा। आप स्वभाव से बहुत ऊर्जावान हैं, इसलिए एक अच्छा वर्कआउट आपको अपने शरीर और अपने बारे में अच्छा महसूस करने में मदद करेगा। यह निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।*
🪶 उपाय :- हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़वाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु राशि : आज आप सुंदर कांड का पाठ करें आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत है। शादीयोग्य भाई बहन के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना है, बात बन सकती है। जीवनसाथी और आपके बीच में एक दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी जिससे आपका दांपत्य जीवन मजबूत होगा। आपका प्रिय आपकी मन की भावनाओं को जरूर समझेगा। आज व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से एक बार सलाह जरूर ले लें। कैरियर संबंधित निर्णय लेते समय वेतन का ध्यान रखे। काम से जुड़ा कोई व्यक्ति आज आपको थोड़ा परेशान कर सकता है।* 🪶 उपाय :- अच्छे पारिवारिक जीवन के लिए किसी भी कुत्ते (अगर काले रंग का हो, तो विशेष शुभ है) को दूध पिलाएं।
मकर राशि : आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है । परिवार में छोटे लोगों से मदद मिलने के योग हैं। हर किसी को अपने दुख की बात न बताएं, कोई इसका गलत फायदा ऊठा सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में से संतुष्ट नजर आएंगे। धन के मामले में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यापार में आज कुछ अच्छा समाचार प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्षेत्र में किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। विदेशों में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों को जॉब के अवसर मिल सकते हैं। आज गैस संबंधी समस्याएं हो सकती है।*
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए खाने से पहले पैर धोएं। यदि ऐसा संभव न हो तो हमेशा जूते बाहर पैर निकालकर ही भोजन करें।कुम्भ राशि : आज जीवन में तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। आप अपने जीवन में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। साथी के साथ उत्तम खानपान का आनन्द लेंगे। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने से आपका दिल रोमांस से भर जाएगा। आज किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। व्यवसाय को सफल एवं उच्च बनाएंगे, श्रम का उचित लाभ मिलने की भी संभावनाएं दिख रही है। नयी संपत्ति के लिए प्लानिंग करना उत्तम रहेगा। करियर के लिए आज कोई बेहतरीन कदम उठा सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को घर से काम करना अब आपको बोरिंग लग सकता है, ऑफिस के दिनों की याद सताने वाली है। कुछ चीजों से परहेज और सतर्कता आपको मौसमी बीमारियों से दूर रख पाएगा। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें।
🪶 उपाय :- सफेद बतखों का आर्टिफिशियल जोड़ा अपने प्रेमी/प्रेमिका को भेंट में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।
मीन राशि : आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रखेगा। कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर होगा। आज आपको सलाह दी जाती है, की पुरानी चिंताओं को भूलकर आगे की ओर बढ़ने की सोचे। जीवन साथी को अपना भावनात्मक पक्ष दिखाएं, और उन्हें प्यारी बातें बताएं। प्रेम के मामले में आपका जोश चरम सीमा पर हो सकता है। यह एक ऐसा दिन है जो निश्चित रूप से आपके वित्तीय क्षेत्र में काफी वृद्धि ला सकता है। व्यवसायिक स्थल पर कड़ी नजर रखे कोई गुप्त रूप से आपके हितों में बाधा डाल सकता है। पेंशन पर जिंदगी गुजारने वालों को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को आज ओव्हर टाइम करने की आवश्यकता हो सकती है।* 🪶 उपाय :- गंगाजल या किसी तीर्थ स्थल के जल को टीन के डब्बे में डालकर घर में रखने से नौकरी व बिज़नेस में लाभ मिलेगा।_
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 30 अप्रैल 2025
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2082
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
🌤️ मास – वैशाख
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – तृतीया दोपहर 02:12 तक तत्पश्चात चतुर्थी
🌤️ नक्षत्र – रोहिणी शाम 04:18 तक तत्पश्चात मृगशिरा
🌤️ योग – शोभन दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:36 से दोपहर 02:13 तक
🌤️ सूर्योदय – 05:21
🌤️ सूर्यास्त – 06:20
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण- अक्षय तृतीया,(पूरा दिन शुभ मुहूर्त),आखा तीज,त्रेता युगादि तिथि
💥 विशेष- तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉🏻 धन और पुण्य मिलने का सुनहरा अवसर,इस वस्तु को लाने और किसी को देने से स्वर्ण दान का होगा अक्षय पुण्य⤵️
🌷 अक्षय तृतीया 🌷
➡️ 30 अप्रैल 2025 बुधवार को अक्षय तृतीया हो।
🙏🏻 ‘अक्षय’ शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।
👉🏻 अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त समझ लीजिए
🙏🏻 स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।
🙏🏻 भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |
🌷 अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।
तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।
उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।
तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।।
🙏🏻 अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।
🌞 *~ पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻

