कृषि उत्पाद का अंतरराज्यीय स्तर पर व्यापार पर आयोजित सेमिनार किसानों के लिए बहुत लाभप्रद होगा: आनंद कोठारी
चेंबर भवन में कृषि उत्पाद का अंतरराज्यीय स्तर पर व्यापार को विकसित करने को लेकर सेमिनार का बुधवार को आयोजन
रांची: चैम्बर की कृषि बागवानी और कृषि ग्रामीण उद्योग समिति द्वारा बुधवार चैम्बर भवन में झारखंड राज्य के कृषि उत्पाद का अंतरराज्यीय और अंतरराज्यीय स्तर पर व्यापार को विकसित करने के सन्दर्भ में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा I इस बात की जानकारी देते हुए कृषि बागवानी एवं कृषि ग्रामीण उद्योग समिति के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने बताया कि यह सेमिनार बुधवार को दोपहर ढाई बजे प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को उनके कड़ी मेहनत से उत्पादित कृषि उत्पाद का सही मूल्य मिलने से ही राज्य की 70 प्रतिशत से अधिक कृषक आबादी की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। तभी राज्य से पलायन रुक सकता है और राज्य खुशहाल और समृद्ध हो सकता है I
हमारा प्रयास है कि राज्य के प्रगतिशील किसान, किसान उत्पादक संगठन उनके कृषि उत्पाद को सीधे राष्ट्र के प्रमुख शहरों में व्यापार करे और उन्हें अधिक से अधिक आय हो I साथ ही राज्य से कृषि उत्पाद का निर्यात हो जिससे किसानों की आमदनी में प्रत्याशित वृद्धि हो एवं ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो I राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि हो एवं राज्य में कृषि आधारित खाद्य उद्योग को अधिकाधिक विकास हो I इस सेमिनार में राज्य के प्रगतिशील किसान , किसान उत्पादक संगठन के पदाधिकारी, कृषि विकास कार्य में संलिप्त स्वयं सेवी संस्था के लाभार्थी, खाद्य व्यापारी एवं खाद्यान्न उद्योगपति , कृषि प्रसार पदाधिकारी आमंत्रित हैं ताकि वे अंतरराज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को विकसित करने की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सके एवं उन्हें यह जानकारी मिलेगी कि इस सन्दर्भ में राज्य में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं सरकार व बैंक से उन्हें क्या सुविधा प्राप्त होगी I

