सिटीजन फोरम की बैठक, उपस्थित लोगों ने बताई अपने वार्ड की समस्याएं
रांची: रांची नगर निगम के वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई।जिसमें वहां के स्थानीय निवासी उपस्थित हुए और पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड 6 की सबसे बड़ी समस्या है जल जमाव, और बरसात के दिन में तो स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है। पिछले वर्ष जल जमाव के कारण बचाव राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा था, कुछ प्रभावशाली लोगों ने यहां के बड़े-बड़े नाली-नाला को बंद कर रखा है, जिससे जल जमाव की स्थिति और ज्यादा भयानक हो जाती है। दूसरी समस्या के रूप में लोगों ने बताया कि चेशायर होम रोड़ काफी सकरा रोड़ है, जिसकी चौड़ाई मात्र 10-12 फीट है, जिसमें अक्सर जाम लगा रहता है, अभी यहां करीब 1200 फ्लैट वाले रहते हैं और यहां पर 5000 के आसपास फ्लैट बन रहा है, अगर चेशायर होम रोड़ को चौड़ा नहीं किया गया तो यह जाम का प्रमुख बिंदु होगा, अभी इस रोड से मुख्य सड़क तक जाने में आधा घंटा लग जाता है। इस क्षेत्र में नाली, नाला और ड्रेनेज सिस्टम का स्थिति बहुत ही खराब है, कूड़ा-कचरा का नियमित उठाव नहीं होता है, कई जगह जैसे मुर्गा मैदान, महुरम टोली, इत्यादि में बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं और उनके नीचे कोई भी सुरक्षा जाली नहीं लगी है, जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, साथी लोगों ने बताया कि रेजिडेंशियल एरिया में एलपीजी गैस गोदाम भी है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और संतोष मृदुला, के साथ-साथ वार्ड 5 के संयोजक मनोज बक्शी, वार्ड 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, वार्ड 9 के सहसंयोजक शेखर कुमार, सहित वार्ड 6 के संयोजक रणधीर रजक, और अनिल कुमार पांडेय, मोहन प्रसाद वर्मा, निशांत कुमार झा, काली महतो, प्रवीण कुमार, इत्यादि उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन हरीश नागपाल ने किया।

