अंचल स्तरीय बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन

खूँटी: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ घोषित किया गया है, जिसका नेतृत्व भारत द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में सहकारिता से संबंधित बैठकें, सेमिनार, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्यालय सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, खूँटी अंचल, खूँटी के तत्वावधान में अंचल स्तरीय बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन सहायक निबंधक स०स०खूँटी अंचल खूँटी कार्यालय सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक निबंधक श्री कुमारदीप एक्का ने की। इस अवसर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री अरविंद सिन्हा, श्री लक्ष्मीपति भगत, श्री पॉल सुनील बाख्ला, श्रीमती लिलि गुड़िया, श्रीमती जयंती टोप्पो, श्रीमती अंजु टोप्पो सहित विभिन्न प्रखंडों के लैम्पस सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के महत्व एवं उद्देश्य की जानकारी दी गई। इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख सहकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इनमें लैम्पस का कम्प्यूटरीकरण, गोदाम निर्माण, प्रज्ञा केंद्र एवं जन औषधि केंद्रों का संचालन, धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया, फर्टिलाइजर अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र एवं विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना आदि शामिल हैं।
बैठक के दौरान सहकारी योजनाओं की समीक्षा, लाभान्वितों की प्रतिक्रिया एवं स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना तथा किसानों एवं आम नागरिकों को योजनाओं से सीधे जोड़ना था।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *