पति के जेल जाते ही तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हो गई, अरसे बाद मिलने पर साथ जाने से किया इनकार
भागलपुर। कचहरी परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पति ने अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दिया। यह मामला रिश्तों की जटिलता और सामाजिक ताने-बाने को झकझोर देने वाला है।
2011 में हुई थी शादी, तीन बच्चों के साथ चल रहा था सामान्य जीवन :
भागलपुर के अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र उर्फ चिंटू की शादी 2011 में सुल्तानगंज के रामगंगापुर निवासी प्रियंका कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दोनों का जीवन तीन बच्चों के साथ सामान्य रूप से चल रहा था।
विवाद के चलते पति गया जेल, पत्नी ने बदला रास्ता :
पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने और फिर जेल तक पहुंच गया। शैलेंद्र के जेल जाने के बाद प्रियंका 2022 में अपने मायके चली गई और बच्चों को भी साथ ले गई। इसी दौरान प्रियंका का अपने मुंहबोले मामा कमल पासवान से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं नजदीकियों की तस्वीरें :
प्रियंका और कमल पासवान की नजदीकियों की तस्वीरें सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर वायरल होने लगीं। इससे शैलेंद्र को बड़ा मानसिक झटका लगा।
पति को मनाने की कीमत – केस और धमकियां :
जब शैलेंद्र ने प्रियंका को घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, तो उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर दिया गया। यही नहीं, उसे जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। कहा गया कि अगर वह पत्नी से दूर नहीं रहा, तो उसे काटकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया जाएगा या ब्लू ड्रम में टुकड़े कर दिए जाएंगे।
कचहरी में भिड़ंत, पति की अपील रही बेअसर :
आज जब शैलेंद्र को कचहरी परिसर में प्रियंका नजर आई, तो उसने एक बार फिर उसे समझाने और साथ चलने की कोशिश की, लेकिन प्रियंका ने उसकी अपील को ठुकरा दिया। पूरे घटनाक्रम के दौरान कचहरी परिसर में भारी संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

